मिर्ज़ापुर महाकुम्भ मेला के मद्देनजर सीमावर्ती मार्ग पर भारी वाहनों का देखे कब कब रहेगा रूट डायवर्जन Posted : 09 January 2025

मिर्ज़ापुर महाकुम्भ मेला के मद्देनजर सीमावर्ती मार्ग पर भारी वाहनों का देखे कब कब रहेगा रूट डायवर्जन

मिर्ज़ापुर से होकर महाकुम्भ मेला प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गो में सुचारू व सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु स्नान तिथि से 02 दिवस पूर्व से व 02 दिवस बाद तक भारी वाहनो का रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू , 1-औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज विन्ध्याचल, जिगना होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को औराई, गोपीगंज से वाया राजातालाब, टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहां से ये वाहन NH 35, 135 रीवां-वाराणसी हाइवे का उपयोग कर हनुमना होते हुए आवागमन कर सकेगें, 2- औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज होते हुए सोनभद्र व रीवां की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को वाया औराई, राजातालाब, टेंगरामोड़, सुकृत बार्डर होते हुए सोनभद्र व चुनार, लालगंज होते हुए रींवा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, 3-घोरावल व हिन्दवारी मोड़ से वाया मड़िहान होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को हिन्दवारी मोड़ नरायनपुर तिराहा से वाराणसी व चुनार, लालगंज होते हुए डायवर्ट किया जायेगा, 4- केवल NH 135 रीवां-वाराणसी हाईवे पर ही भारी व कामर्शियल वाहनो को आवागमन की अनुमति रहेगी, हिन्दवारी मोड़, सोनभद्र से नारायणपुर तिराहा पर भी भारी वाहनो को आवागमन की अनुमति रहेगी, 5-निम्न मार्गो पर भारी वाहनो का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, 1. गोपीगंज, औराई से चील्ह तिराहा होते हुए वाया शास्त्री ब्रिज मीरजापुर की तरफ, 2. समोगरा व बरकछा से बथुआ तिराहे की तरफ, 3. बरकछा व राजगढ मार्ग के बीच, 4. जिगना , गैपुरा चौराहा, विन्ध्याचल से नटवा तिराहे की तरफ, 5.घोरावल बार्डर से मड़िहान तिराहा या लालगंज की तरफ, 6.रीवा-वाराणसी हाइवे से थाना ड्रमण्डगंज, लालगंज की तरफ, 7. रीवां-वाराणसी हाइवे से पटेहरा होते हुए कलवारी, मड़िहान हाईवे की तरफ, 8. थाना लालगंज से माण्डा, गैपुरा चौराहा की तरफ , उक्त डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेन्सी वाहन, एम्बुलेन्स, पेट्रोलियम, गैस, डेयरी , अनुमति प्राप्त आदि मुक्त रहेगें, इन तिथियों पर डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी, दिनांक 11.01.2025 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 16.01.2025 को रात्रि 22.00 बजे तक , दिनांक 27.01.2025 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 05.02.2025 को रात्रि 22.00 बजे तक , दिनांक 10.02.2025 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 14.02.2025 को रात्रि 22.00 बजे तक , दिनांक 24.02.2025 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 28.02.2025 को रात्रि 22.00 बजे तक ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel