मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विन्ध्याचल पहुंचकर पर्यटन विभाग के द्वारा दीवान घाट से मोती झील तक 1.5 किलोमीटर तक तैयार होने वाले पाथवे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, स्थानीय अभियंता सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि मोती झील से पक्का घाट तक 700 मीटर पाथवे निर्माण व अखाड़ा घाट से पक्का घाट तक घाट 300 मीटर डेवलेपमेंट का कार्य कराया जा रहा हैं, इस दौरान जिलाधिकारी ने पक्का घाट, अखाड़ा घाट, बालू घाट एवं दीवान घाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए खराब पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, उनहोंने कहा कि घाटो के बन जाने से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी, निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, स्थानीय अभियंता सी0एण्ड0डी0एस0 तनवीर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ,