मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह ने आज थाना जिगना क्षेत्र के पाली बार्डर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए बनाये गए चेकिंग बैरियर का निरीक्षण करने पहुंचे, प्रयागराज महाकुम्भ विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए, जनपद में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत मिर्ज़ापुर प्रयागराज की सीमा सहित जनपद की अन्य सीमाओं पर जिग-जैक बैरियर एवं मोर्चाबंदी के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी के क्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना जिगना क्षेत्र के पॉली बार्डर पर बने बैरियर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था चेक किया गया, ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को प्रयागराज की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों, उनके सामानों की सघन चेकिंग कराये जाने एवं ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कराये जाने के लिए निर्देशित किया, साथ ही अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम को पूर्ण सतर्कता बरतने का निर्देश दिया ,