मिर्ज़ापुर स्टेशन के पास बीते 02 नवम्बर को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक बुरी तरह से घायल हो गया था, आज इलाज के दौरान अज्ञात युवक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने तस्वीर जारी किया , जीआरपी पुलिस द्वारा बताया गया कि बीते 02 नवंबर को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के किलोमीटर 734/ 26 ए हावड़ा एंड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का M R O हो गया था, जिसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,