मिर्ज़ापुर में ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का पालिका अध्यक्ष ने फीता काट किया उदघाट्न Posted : 13 November 2022

मिर्ज़ापुर में ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का पालिका अध्यक्ष ने फीता काट किया उदघाट्न

मिर्ज़ापुर नगर के बीएलजे ग्राउंड पर आज आयोजित ऐतिहासिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के पहलवानो के साथ महिला पहलवान भी प्रतिभाग करने पहुची , कुश्ती दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वागत करते हुए नपाध्यक्ष को मोमेन्टो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया , आयोजित दंगल प्रतियोगिता का पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर उदघाट्न किया , इस दंगल में हरियाणा , दिल्ली , पंजाब , उत्तर प्रदेश के पहलवानों के साथ महिला पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया , जिसमे हरियाणा से जगदीश , जावेद अली , मोन्टी तो वही दिल्ली से मनोज पहलवान चंडीगढ़ के पहलवान , वाराणसी से मो.वक्तार और गाजियाबाद से नितिन ने अपने अपने कुश्ती के दावे पेच दिखाया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि खेल कोई भी हो हमेशा खेल की भावना के साथ खेलना चाहिये , कुश्ती का खेल जाति-धर्म के बंधन को तोड़ता है , सभी बिना भेदभाव के एक-दूसरे के साथ खेलते है , जिससे खिलाड़ियों में सामाजिक और मानसिक विकास होता है , कबड्ड़ी और कुश्ती दंगल भारत के पुराने खेलो में से एक है , प्रधानमंत्री मोदी ने भी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है , खेलो इंडिया के तहत मिर्ज़ापुर में स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर हम प्रयासरत हैं , सरकार के प्रयास से ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेमों में भी भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है , इस मौके पर दंगल अध्यक्ष अभिनव कुशवाहा , उपाध्यक्ष मनीष सिंह , भगवान दास , रत्ना,मनोज मौर्या सहित जनपद के कई नामी पहलवान मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel