मिर्ज़ापुर नगर के बीएलजे ग्राउंड पर आज आयोजित ऐतिहासिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के पहलवानो के साथ महिला पहलवान भी प्रतिभाग करने पहुची , कुश्ती दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वागत करते हुए नपाध्यक्ष को मोमेन्टो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया , आयोजित दंगल प्रतियोगिता का पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर उदघाट्न किया , इस दंगल में हरियाणा , दिल्ली , पंजाब , उत्तर प्रदेश के पहलवानों के साथ महिला पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया , जिसमे हरियाणा से जगदीश , जावेद अली , मोन्टी तो वही दिल्ली से मनोज पहलवान चंडीगढ़ के पहलवान , वाराणसी से मो.वक्तार और गाजियाबाद से नितिन ने अपने अपने कुश्ती के दावे पेच दिखाया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि खेल कोई भी हो हमेशा खेल की भावना के साथ खेलना चाहिये , कुश्ती का खेल जाति-धर्म के बंधन को तोड़ता है , सभी बिना भेदभाव के एक-दूसरे के साथ खेलते है , जिससे खिलाड़ियों में सामाजिक और मानसिक विकास होता है , कबड्ड़ी और कुश्ती दंगल भारत के पुराने खेलो में से एक है , प्रधानमंत्री मोदी ने भी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है , खेलो इंडिया के तहत मिर्ज़ापुर में स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर हम प्रयासरत हैं , सरकार के प्रयास से ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेमों में भी भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है , इस मौके पर दंगल अध्यक्ष अभिनव कुशवाहा , उपाध्यक्ष मनीष सिंह , भगवान दास , रत्ना,मनोज मौर्या सहित जनपद के कई नामी पहलवान मौजूद रहे ,