मिर्ज़ापुर मझवां उपचुनाव में जनपद के दो लोकप्रिय पटेल विधायक ने भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए सुबह से शाम तक किया जनसंपर्क Posted : 03 November 2024

मिर्ज़ापुर मझवां उपचुनाव में जनपद के दो लोकप्रिय पटेल विधायक ने भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए सुबह से शाम तक किया जनसंपर्क

मिर्ज़ापुर मझवां उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज मिर्ज़ापुर जनपद के दो लोकप्रिय पटेल विधायको ने मझवां विधानसभा क्षेत्र की धरती पर गांव गांव में जनसम्पर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य की लहर बनाया, पटेल समुदाय के दोनों विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से जाने जाते है, जनता के बीच इनकी लोकप्रियता इनके साथ चल रहे लावलश्कर को देखकर लगाया जा सकता है, पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, और चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल की जोड़ी ने आज मझवां विधानसभा क्षेत्र में सुबह से शाम तक गांव गांव जाकर जनसंपर्क करते हुए, आम जनमानस से मझवां के विकास को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भाजपा एवं एनडीए प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य के कमल निशान के बटन को दबाने की अपील किया, साथ ही मुख्यमंत्री योगी जी और प्रधानमंत्री मोदी जी की डबल इंजन की सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए, दोनों विधायको ने जनसम्पर्क करते हुए मझवां क्षेत्र की जनता से कहा कि भाजपा सरकार ही देश को मजबूती के साथ विकसित भारत बनने के संकल्प को पूरा कर सकती है , आज पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मझवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरैनी, ग्राम महामलपुर, ग्राम महामलपुर के पाल बस्ती, ग्राम वैस्य का पूरा बरैनी मे , ग्राम बाड़ापुर, ग्राम जमुआरी, ग्राम भैंसा सहित तमाम अन्य गांव में भाजपा एवं एनडीए प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य के कमल निशान का बटन दबाने के लिए जनता से अपील की

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel