मिर्ज़ापुर बरकछा स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय , विंध्याचल मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय दो दिवसीय फुटबॉल एवं बॉलीबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल को आयोजको द्वारा बैच लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया , नगर पालिका अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया , आयोजित प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक टीमो ने भाग लिया , जिसमे कोरल कॉन्वेंट , सिस्टर फातिमा , स्पोर्ट्स स्टेडियम , कोरल कॉन्वेंट एकेडमी , कछवा एवं मेड़िया की टीम शामिल हुई , दो दिवसी इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से बालक और बालिका दोनों प्रतिभाग करेंगे , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुये कहा कि खेल कोई भी हो उसे खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए , खेल खेलने से बच्चो के शारिरिक और मानसिक विकास होता है , इस समय फुटबॉल का वर्ल्ड कप भी चल रहा है , भारत मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है , खेलो इंडिया के माध्यम से सरकार फुटबॉल खिलाड़ियों को भी तराशने का कार्य रही है , सरकार के प्रयासों के कारण आने वाले समय मे भारत भी फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलता नजर आयेगा , इस मौके पर लवकुश दुबे क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद , उपक्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार , जिला फुटबाल संघ संयुक्त सचिव मो० तुफैल के साथ मैच रेफरी के रूप में रवि शर्मा मौजूद रहे ,