मिर्ज़ापुर जनपद के दो विधानसभा क्षेत्र मड़िहान और चुनार के जनता द्वारा लगातार दूसरी बार चुने गए विधायक की तुलना बड़े-बड़े धुरन्धर से भी करे तो जनता के बीच लोकप्रियता में कोई टक्कर में नही है, अगर एक विधायक शेर है तो दूसरे सवा शेर जी हां हम बार कर रहे है, पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, और चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल की आज भी दोनों पटेल विधायको की जोड़ी ने मझवां विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए जमीनी शमा बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे, हर गांव, हर गली, हर मोड़, हर नुक्कड़ पर भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य के लिए जमकर प्रचार कर जनसंपर्क एवं चौपाल के माध्यम से लोगो से कमल निशान के बटन को दबाने की अपील किया, जबरजस्त लावलश्कर के साथ दोनों विधायको ने मझवां क्षेत्र के हर गांव, हर गली, हर मोड़, हर नुक्कड़ पर प्रचार कर शमा बांधा, आज दोनों पटेल विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और अनुराग सिंह पटेल की जोड़ी ने मझवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बजरडीहा, ग्राम मितई, ग्राम गोतंवा, ग्राम जमुआ, ग्राम नरायनपुर, जमुआ बाजार, ग्राम चकिया, ग्राम निगदपुर, सहित दर्जनों गांव में घर-घर जाकर लोगो से जनसंपर्क करते हुए मोदी जी और योगी जी की तमाम योजना की जानकारी देते हुए, भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य को जिताने की अपील किया , ताकि डबल इंजन की सरकार में विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके ,