मिर्ज़ापुर उरद का बरा खाने से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत चार अन्य की हालत गंभीर Posted : 07 October 2024

मिर्ज़ापुर उरद का बरा खाने से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत चार अन्य की हालत गंभीर

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात के मसारी गांव में बीती देर रात एक घर मे परिवार के छः लोगो द्वारा उरद का बरा खाने के बाद सभी की तबियत खराब होने लगी, बताया गया कि खाना खाते ही सभी को उल्टी आना शुरू हो गया , देखते ही देखते सभी की हालत गंभीर होने लगी , आनन फानन में सभी को लेकर ग्रामीण इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहा पर डॉक्टरों ने 65 वर्षीय वृद्ध के साथ एक 13 वर्षीय किशोरी को मृत घोषित कर दिया, परिवार के अन्य चार अन्य सदस्यों का इलाज किया जा रहा है, सभी की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के चौकी गुरसण्डी क्षेत्रांतर्गत ग्राम टीकापुर मसारी में एक परिवार में शाम को बरा बना था जिसकों खाने से परिवार के कुल 06 सदस्यों को अचानक उल्टी होने लगा, जिससे सभी लोग बिमार हो गये जिन्हें पड़ोस के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 02 लोगों की मृत्यु हो गयी है, तथा 04 लोग कि स्थिति खराब होने के कारण पड़ोसियों द्वारा इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां बिमारों का इलाज के उपरान्त स्थिति सामान्य है , सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली देहात पुलिस पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर आगे की कार्यवाही पूरा की गयी, मारने वाला में पतिया देवी उम्र करीब 65 वर्ष, सीता कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष, शामिल है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel