मिर्ज़ापुर की सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे 25 आटो व ई-रिक्शा को आज यातायात पुलिस व R.T.O. विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर सीज कर दिया गया, अभियान की शुरुआत बथुआ शीतला मन्दिर तिराहे के आस-पास के क्षेत्र में करते हुए सड़को पर फर्राटा भर रहे आटो व ई-रिक्शा को चेक किया गया, जिसमे बिना फिटनेस, बिना रजिस्टर्ड के 25 आटो/ई-रिक्शा वाहनो पर सीजर की कार्यवाही की गयी, ये अभियान शासन के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जो बिना रजिस्टर्ड, फिटनेस फेल वाहन, नाबालिको द्वारा वाहन चलाना पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है, इसके लिए सभी आटो, ई-रिक्शा संचालको को दिनांक 15 दिसम्बर तक अपने वाहन संबन्धित दस्तावेजो को ठीक कराने व रजिस्टर्ड कराने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये थे, जिसको लेकर आज कार्यवाही की गयी है, आगे भी ऐसी कार्यवाही प्रचलित रहेगी, इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात विवेक जावला, यातायात प्रभारी विपिन कुमार पाण्डेय, A.R.T.O एस.पी. सिंह A.R.T.O विजय प्रकाश P.T.O. महेन्द्र पाण्डेय , P.T.O कन्हैया प्रसाद गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा पुलिस टीम मौजूद रहे ,