यूपी के सहारनपुर से होश उड़ाने वाली खबर सामने आयी, यहाँ एक दुल्हन सुहागरात वाले दिन अपने पति से घुघट उठाने के ऐवज में ऐसी मांग रख दिया कि दूल्हे के होश उड़ गया, वह भागता हुआ थाने पहुंचा, मिली जानकारी के अनुसार यूपी के जिला सहारनपुर में एक युवक की शादी हुई, उसके सुहागरात के दिन दुल्हन ने घुघट उठाने के ऐवज में दूल्हे से बियर, गांजा के साथ मटन की मांग कर लिया, इतना सुनते ही दूल्हे के होश उड़ गया, दुल्हा तुरंत बाहर निकल कर अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद घर मे हंगामा शुरू हो गया, देर रात को ही मामला सम्बंधित थाने पहुंचा, तो पुलिस दूल्हा पक्ष को समझाती रही. लेकिन दूल्हा इस बात पर अड़ा रहा कि वो ऐसी लड़की के साथ नहीं रह सकता, जो शराब-गांजा पीती हो ,