मिर्ज़ापुर गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए अमेजिंग पॉवर ऑफ़ एजुकेशन डेवलपमेंट एंड हेल्प फाउंडेशन संस्था द्वारा नौवें केंद्र का उद्घाटन Posted : 17 December 2024

मिर्ज़ापुर गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए अमेजिंग पॉवर ऑफ़ एजुकेशन डेवलपमेंट एंड हेल्प फाउंडेशन संस्था द्वारा नौवें केंद्र का उद्घाटन

मिर्ज़ापुर गरीब बच्चों के को शिक्षा देने के लिए अमेजिंग पॉवर ऑफ़ एजुकेशन डेवलपमेंट एंड हेल्प फाउंडेशन संस्था द्वारा सामाजिक सेवा अभियान “मिशन नन्हे परिंदे ऊँची उड़ान” के तहत नौवें केंद्र का उद्घाटन किया गया, मिर्जापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के सिनहर गाँव में इस केंद्र का लक्ष्य उन मासूम बच्चों को शिक्षित करना है, जो गरीबी और मजबूरी की बेड़ियों में जकड़े हुए, ईंट भट्ठों पर, दुकानों में काम कर रहे हैं, या सड़कों और मंदिरों पर भीख माँगने के लिए मजबूर हैं, संस्था के संस्थापक अंश अनंत और सेंटर मैनेजर अनुज विश्वकर्मा की माता ने नौवे सेंटर का उद्घाटन कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी, जिसमे पहले दिन 21 बच्चों ने केंद्र में दाखिला लिया , इन बच्चों को रोज़ाना शाम 4 से 5:30 बजे तक पढ़ाई कराया जाएगा, संस्था के संस्थापक अंश अनंत ने कहा कि “हम पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और अपने जीवन को बदलेंगे” शिक्षा ही बदलाव की चाभी है, यह केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का फर्ज़ है, जो समाज और देश के लिए सबसे बड़ा योगदान होगा, उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम का हिस्सा बनें, यह सिर्फ संस्था का प्रयास नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है, यदि हम अपने समय और संसाधनों का एक छोटा सा हिस्सा भी इन बच्चों को दे सकें, तो देश में एक नई क्रांति लाई जा सकती है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel