मिर्ज़ापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह के निर्देशन में परिक्षेत्र के मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, भदोही जनपदों में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा माह अगस्त में कुल 74 बिछड़े दम्पत्तियों को आपस मे काउंसलिंग के माध्यम से मिलाया गया , पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा बताया गया कि परिवार परामर्श केन्द्र टूटे परिवार को जोड़ने का काम कर रहा है , पति-पत्नी के सम्बन्धों को सुधारने के लिए काउंसलिंग के माध्यम से सुलह समझौता कराते हुए साथ में रहने की प्रेरणा दी जा रही है , जिससे दोनों जोड़े राजी-खुशी के साथ एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो गये , अगस्त माह में मिर्ज़ापुर में 14, सोनभद्र में 38 तथा जनपद भदोही में कुल- 22 तीनो जनपदों में कुल 74 बिछड़े दम्पत्तियों को आपस मे मिलाया गया ,