मिर्ज़ापुर जुमे की नमाज को लेकर जनपद के हर मस्जिद पर पुलिस की कड़ी निगरानी Posted : 29 November 2024

मिर्ज़ापुर जुमे की नमाज को लेकर जनपद के हर मस्जिद पर पुलिस की कड़ी निगरानी

मिर्ज़ापुर में आज जुमे की नमाज को लेकर जनपद के हर मस्जिद पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रख्खी गयी, सम्भल में हिंसा के बाद आज मिर्जापुर पुलिस पूरे जनपद में अलर्ट रही, मस्जिद के आसपास के मोहल्ले में ड्रोन कैमरे से आसमान से नजर रख्खी गयी, नमाज़ शुरू होने से पहले पुलिस द्वारा पैदल गस्त किया गया, आज कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज़ संम्पन्न हुई, वही अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि जुमे के नमाज़ को लेकर मस्जिदों के पास पुलिस लगाई गई थी ड्रोन से भी निगरानी की गई है, शांति पूर्ण जुमे की नमाज़ संम्पन्न कराई गई ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel