मिर्जापुर भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ लोगो को सदस्य बनाने का लक्ष्य है, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है , भारतीय जनता पार्टी संगठन इसे महापर्व की तरह मना रही है, यह एक अच्छा अवसर है पार्टी को विस्तार करने का, नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना है, उत्तर प्रदेश में इस बार 2 करोड़ लोगो को सदस्य बनाने का लक्ष्य है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितम्बर को इसकी शुरुआत किया है , कुछ ही घंटे में 60 लाख नये सदस्य बन गए थे, मुझे पूरा यकीन है कि इस बार सदस्यता अभियान में हम लोग नया रिकार्ड बनाने जा रही है , सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज स्थापित करने के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे , अगर कानून बदलना पड़ेगा तो कानून भी बदला जाएगा , उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित करने के लिए गुंडे माफिया, को खत्म करने के लिए, जरूरत पड़ी तो इसके लिए नये कानून भी बनाएंगे , कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ,