प्रयागराज कौशाम्बी के थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के हुसैनपुर पावन गांव में आज तालाब में नहाने गए दो परिवार के चार बच्चो की डूब कर मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने डूबे बच्चो के शव को तालाब से बाहर निकलवा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बताया गया कि चारो बच्चे आसपास में सगे व चचेरे भाई नहाने के लिए गांव स्थित एक तालाब पर गए थे, नहाने के दौरान चारो बच्चे तालाब के गहरे पानी में चले जाने से डूब गए, चारो बच्चो की डूबने से मौत हो गयी, बच्चो के मौत की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया,
Share: