
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज पर तस्करों से बरामद छह मामलों में अवैध मादक पदार्थ बरामद को कोर्ट के आदेश पर आज ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देख रेख में प्रयागराज के थाना हण्डिया क्षेत्र अन्तर्गत धानूपुर में स्थित संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड के इन्सिनेटर के माध्यम से 15 कि0ग्रा0 550 ग्राम विनिष्टीकरण कराया, जिसकी अनुमानित कीमत 03 लाख 88 हजार 750 रुपये बतायी गयी, आपरेशन क्लीन विशेष अभियान के तहत जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी व नार्कोटिक्स सेल मिर्जापुर की देख रेख में मादक पदार्थों का विनष्टीकरण कराया गया,


