यूपी के गोण्डा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जल चढ़ाने जा रहे, श्रद्धालुओ से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी, दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओ की डूबने से मौत हो गयी, तो वही चार अन्य श्रद्धालु घायल हो गए, जब कि बोलेरो में सवार एक बच्ची का पता नही चल सका, SDRF टीम उसकी तलाश कर रही है, घटना आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है, गोंडा के थाना मोतीगंज के सीहा गांव के रहने वाले सभी 16 श्रद्धालु पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे, बोलेरो गाड़ी सरयू नदी के किनारे नहर से निकल रही थी, बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी, उसमे सवार सभी श्रद्धालु डूबने लगे, गाड़ी का गेट लॉक हो गया, स्थानीय लोगो द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर जब तक लोगो को बाहर निकाला जाता दुर्घटना में 11 लोगो की मौत हो चुकी थी, चार लोग घायल है जिनका इलाज जारी है, बोलेरो सवार एक बच्ची लापता है, जिसकी तलाश SDRF टीम कर रही है,