मिर्ज़ापुर जनपद के सभी तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, तहसील सदर में नये जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना, जिलाधिकारी के समक्ष कुल 132 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 16 का निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए दिया कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि फरियादी को न्याय मिल सके, बार बार फरियादियों को तहसील एवं जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, इसी प्रकार जनपद के अन्य तहसीलों में जिसमे तहसील चुनार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, तहसील मड़िहान में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, तहसील लालगंज में अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों जांच के लिए सौंपा,