maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने बाढ़ प्रभावित गांवो व चैकियों का किया निरीक्षण Posted : 02 August 2025

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने बाढ़ प्रभावित गांवो व चैकियों का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एक साथ गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए गंगा किनारे बसे गांव जिसमे विकासखंड कोन के ग्राम हरसिंहपुर व बाढ़ चैकी हरसिंहपुर का निरीक्षण किया, मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित गांवों में अस्थाई कैंप सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दुरूस्त रखें, ग्राम हरसिंहपुर में 15 से 20 घर पानी में डूब गए हैं उन घरों के लोगों को मोटर वोट व नाव से बाहर निकाला गया, सभी को अस्थाई कैंप में रखा जाएगा, मंडलायुक्त ने सभी बाढ़ चैकिया को सक्रिय रहने का निर्देश दिया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ध्यान दें कि किसी भी परिस्थिति में मनुष्य व पशु तथा किसी प्रकार की हानि न होने पाए राहत सामग्रियों का नियमानुसार वितरण कराया जाए, बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप की स्थापना करते हुए चिकित्सकों की तैनाती की जाए, उन्होंने कहा कि जिन गांवो में पानी पहुंच गया है उन गांवो की आपूर्ति रोक दी जाए ताकि करंट आदि फैलने से रोका जा सकें, बाढ़ प्रभावित गांवो में पशुओ का शत प्रतिशत टीकाकरण करा लिया जाए, ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित रखे, नाव पर क्षमता से अधिक लोगो को न बैठाए,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel