मिर्ज़ापुर में गंगानदी उफान पर चल रही है, गंगानदी अपने डेंजर लेवल 76.724 मीटर के लेवल को पार करते हुए खतरे के निशान 77.724 के बेहत करीब पहुंच चुकी है, अब कुछ ही सेंटीमीटर खतरे के निशान से दूर चल रही है, गंगानदी ने अपना रौद्र रूप धारण करते हुए आज शाम 04 बजे 77.410 मीटर के पास पहुंच गई है, जो खतरे के निशान से मात्र 0.314 सेंटीमीटर दूर है, तटवर्तीय क्षेत्र में कई गांव में गंगानदी का पानी प्रवेश कर गया है, किसानों के सैकड़ो बीघा फसल पानी मे जलमग्न हो चुके है, जिला प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है, लगातार गंगानदी में बढ़ रहे पानी पर प्रशासन के लोग नजर रख्खे हुए है, दोपहर 02 बजे से लेकर 04 बजे तक मे 09 सेंटीमीटर गंगानदी का जलस्तर बढ़ गया, 4.5 सेंटीमीटर प्रति घंटे से रौद्र रूप के साथ आगे पानी बढ़ रहा है, मिर्ज़ापुर में सर्वाधिक बाढ़ का स्तर (09 सितंबर 1978) को 80.34 मीटर रहा, बीते साल 17 सितंबर 2024 में गंगा नदी का पानी 76.530 मीटर पहुंचने के बाद नीचे आ गया था, लेकिन आज 02 अगस्त को शाम 04 बजे एमसीडी के दर्ज रेकॉर्ड में चेतावनी स्तर 76.724 मीटर को पार करते हुए, 77.410 मीटर के पास पहुंच गई है, जब कि मिर्ज़ापुर में गंगानदी पानी का खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है,