मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में पुलिया के पास बाढ़ के आये पानी मे स्नान के दौरान डूबने से इण्टर मीडिएट के दो छात्रों की मौत हो गयी, बताया गया कि दोनों अच्छे दोस्त थे, आज सुबह करीब 11 बजे के आस पास बाढ़ देखने के लिए निकले थे, रास्ते मे एक पुलिया के पास दोनों स्नान करने लगे, इस दौरान डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी सहित थाना कछवां पुलिस पहुँचकर जांच की तो पता चला कि दो बच्चे 1. प्रीतम पुत्र जीतेन्द्र निवासी बजहा थाना कछवां व 2. गणेश पुत्र रामसागर निवासी प्रेम का पुरा थाना कछवां दोनों साथी है जो इण्टर मीडिएट के छात्र है, गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक जगह पर पानी इकठ्ठा था, जहां दोनों बच्चे नहा रहे थे, इस दौरान गढ्ढे में दोनों की डूबने से मृत्यु हो गयी, मृतको के शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ,