maujitrip sbc export

मिर्जापुर में गंगानदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीएम सदर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण Posted : 01 August 2025

मिर्जापुर में गंगानदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीएम सदर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

मिर्जापुर में गंगानदी का जलस्तर बीते चार दिनों से लगातार बढ़ते हुए खतरे के निशान के करीब पहुंचने वाला है, जिससे तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, एसडीएम सदर गुलाब चंद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया, गंगानदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 1.5 मीटर ही दूर है, नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है, यदि पानी बढ़ने की यही स्थिति रही तो आने वाले कुछ ही घंटों में तटवर्ती इलाके के कई घर जलमग्न हो सकते हैं, एसडीएम सदर गुलाब चंद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ राहत चौकियों को सक्रिय कर दिया है, उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है, गंगानदी का जलस्तर 05 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की ओर बढ़ते हुए 76.250 मीटर के करीब पहुंच गया, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 मीटर पर बना है, वही वर्तमान में आज शुक्रवार को शाम 04 बजे 76.250 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी बिंदु से मात्र आधा मीटर दूर व खतरा के निशान से 1.5 मीटर दूर है,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel