मिर्ज़ापुर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज स्वतंत्रता दिवस के दिन भाजपा पदाधिकारियों, व कार्यकर्ताओं के साथ पंडित दीनदयाल चौराहे पर तिरंगा फहरा कर आजादी का उत्सव मनाया, इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, तमाम युवा हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं, देश को एकजुट करने के लिए भारत को जातिवाद की दीवार को तोड़ना होगा, जिससे भारत की एकता और अखंडता बनी रहे, और देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो सके, इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला मंत्री प्रीतम केसरवानी, विनोद शंकर पाण्डेय, बाबूराम गुप्ता, अजय अग्रहरि, सभासद हुकुम चन्द मौर्या, सहित तमाल अन्य लोग मौजूद रहे ,