मिर्ज़ापुर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह ने आईजी रेंज कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर, समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही आईजी रेंज कैम्प कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कंधो पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं, हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है, वर्तमान समय में कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिल कर किया और कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है, हमें अपने आप को ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है,