मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन स्थिति क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण कर मौजूद अधिकारियों व कर्मचरियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी, तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर को पुलिस महानिदेशक उ.प्र.महोदय का प्रशंसा चिन्ह “सिल्वर (रजत)” से सम्मानित किया, इसी क्रम में उ0नि0 ना0पु0 संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी चालक वेद प्रकाश राय व मुख्य आरक्षी ना.पु. पंकज राय को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट व उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद मीरजापुर से 49 पुलिसकर्मीयों अधिकारी/कर्मचारी) को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के अति उत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा यू0पी0 112 में रिस्पान्स टाइम व सर्वाधिक बार पीआरवी आफ द डे अर्जित करने वाले 09 पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस महानिदेशक महोदय यू.पी. 112 के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, इसके साथ ही सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी ,