maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पुलिस सभागार में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मड़िहान विधायक Posted : 08 August 2025

मिर्ज़ापुर पुलिस सभागार में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मड़िहान विधायक

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन के पुलिस ऑडिटोरियम हाल में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के समापन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत किया, मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन कार्यक्रम का लखनऊ से संजीव प्रसारण दिखाया गया, कार्यक्रम में नगर विधायक, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां व छानबे विधायिका सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिला प्रशासन के सौजन्य से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन कार्यक्रम आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीरों को उनकी अमूल्य कुर्बानी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया, मड़िहान विधायक ने वीरों को नमन करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आजादी के लिए बिगुल बजाया उसी कड़ी में काकोरी काण्ड भी अंग्रेजो के अत्याचार के तबाही का मुहतोड़ जवाब था, उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों व वीर सपूतो के संघर्ष का परिणाम है कि हम सब आज आजाद भारत में रह रहें, हम सभी को भी संकल्प लेने की आवश्यकता है कि देश की आजादी एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए एक सूत्र में बंधकर निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़े, और अपने देश, की रक्षा व सम्मान के लिए हमेशा कटिबद्ध रहें, सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए विधायक जी ने युवाओं से उनके आदर्शों और त्याग से प्रेरणा लेने का आह्वान किया, कार्यक्रम समापन के बाद मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को बहनों ने राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया, इसके बाद तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर जनपद के सभी जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel