maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में कृषि सम्बंधित कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, मड़िहान विधायक भी रहे मौजूद Posted : 10 August 2025

मिर्ज़ापुर में कृषि सम्बंधित कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, मड़िहान विधायक भी रहे मौजूद

मिर्ज़ापुर में कृषि सम्बंधित आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने बीती रात दिल्ली से हवाई मार्ग से बाबतपुर व आज सड़क मार्ग से मिर्ज़ापुर पहुंचे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, वाराणसी एयरपोर्ट पर अपने रसजनीतिक गुरु को रिसीव करने पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जो आज पूरे कार्यक्रम में साथ रहने के बाद देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हुए, आज गिरिजापुर सेवा समिति एवं धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में कृषि सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कृषि के माध्यम से भारत में परिवर्तन विषय पर कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा अरुण सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर अपने सम्बोधन में कहा कि आज का किसान परंपरागत खेती से आगे बढ़कर उन्नत तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए नई राह बना रहा है, जैविक खेती, हाइब्रिड फसलें, ड्रोन तकनीक, उच्च गुणवत्ता वाले बीज व उर्वरक, आधुनिक कीटनाशक, जलवायु के अनुसार फसल में खेती की तस्वीर बदल दी है, इन नई तकनीकियों से किसानों की आमदनी लगातार बढ़ रही है, ग्रामीण जीवन में खुशहाली लौट रही है, और गांव तरक्की की नई राह पर आगे बढ़ रहे हैं,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel