maujitrip sbc export

सोनभद्र दुद्धी भाजपा विधायक सजा सुनते ही अदालत में रोने लगा लटक गया था उसका चेहरा Posted : 16 December 2023

सोनभद्र दुद्धी भाजपा विधायक सजा सुनते ही अदालत में रोने लगा लटक गया था उसका चेहरा

सोनभद्र के दुद्धी से भाजपा विधायक राम दुलार गोंड़ अदालत में नाबालिग से रेप मामले में सजा सुनते ही रोने लगा उसके बाद विधायक का चेहरा लटक गया , विधायक राम दुलार गोंड़ के खिलाफ अदालत में नौ साल तक नाबालिग से रेप मामले की सुनवाई चली , जिसमे करीब 300 तरीखें लगीं , सोनभद्र दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे , राम दुलार गोंड़ उनके खिलाफ चार नवंबर 2014 को म्योरपुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था, मामले की सुनवाई चल रही थी कि 2022 के विधानसभा चुनाव में राम दुलार गोंड़ दुद्धी से भाजपा के टिकट पर विधायक चुन लिए गए, एमपी/एमएलए कोर्ट में 12 दिसंबर को विधायक राम दुलार गोंड़ को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया गया, और शुक्रवार को अदालत ने विधायक को 25 वर्ष के सश्रम कारावास और 10 लाख रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी , सजा सुनते ही विधायक की आंख में आंसू आ गए, चेहरे लटक गया था ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel