सोनभद्र के दुद्धी विधायक राम दुलार गोंड को आज MP/MLA कोर्ट ने रेप मामले में 25 साल की सजा सुनाई साथ ही उनके ऊपर 10 लाख रुपए का न्यायालय ने जुर्माना भी लगाया, सोनभद्र के दुद्धी सीट से BJP से विधायक है रामदुलार गोंड जिनके ऊपर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला चल रहा था, बीते दिनों 12 दिसंबर को भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को MP/MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया था, जिसका आज 15 दिसम्बर को फैसला आना था, MP/MLA कोर्ट के फैसले का सभी लोग बे-सबरी से इन्तेजार कर रहे थे, कोर्ट ने आज सोनभद्र दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को किशोरी से दुष्कर्म मामले में 25 साल की कैद साथ ही 10 लाख रूपये अर्थदंड की सजा सुनाया, हम आपको बता दे कि किशोरी से दुष्कर्म के मामले नवंबर 2014 में म्योरपुर थाने में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था , सोनभद्र एमपी एमएलए कोर्ट में पुछले आठ सालों की सुनवाई के बाद आज फैसला आया , जिसमे 25 साल की कैद साथ ही 10 लाख रूपये अर्थदंड की सजा न्यायालय में सुनाई गई,