लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन मे शादी कार्यक्रम चल रहा था, इस दरम्यान लॉन में एक तेंदुआ घुस आया, लॉन के अंदर तेंदुए पहुंचने से वहा मौजूद बराती और घरातियों में भगदड़ मच गई, सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए लान छोड़ कर सड़कों की तरफ भागे, भागते समय गिरने से कई बारतियों को चोट भी आयी, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने के लिए पहुंची, सीढ़ियों से नीचे उतरते समय वन विभाग टीम के एक सदस्य के हाथों को तेंदुए ने नोच लिया, वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया, इस दौरान तेंदुआ के हमले से कुछ और भी लोग घायल हो गए ,