Advertisement

यूपी में कुछ सीनियर पीसीएस अफसरो का तबादला, तो वही दूसरी तरफ दर्जनों PCS अफ़सर सेवानिवृत हुए

यूपी में कुछ सीनियर पीसीएस अफसरो का तबादला, तो वही दूसरी तरफ दर्जनों PCS अफ़सर सेवानिवृत हुए
उत्तर प्रदेश में एक ओर जहा कुछ सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, तो वही दूसरी तरफ यूपी में आज दर्जनों सीनियर PCS अफ़सर सेवानिवृत भी हुए , आज जिन सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए उनमे महेंद्र कुमार मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है , रजनीश राय को सीआरओ देवरिया, जगदंबिका प्रसाद गुप्ता को एडीएम ई कानपुर , अरुण कुमार सिंह को एडीएम एफआर गाजीपुर, साथ ही नलिनी कांत सिंह और शैलेंद्र कुमार मिश्रा के भी तबादले किए गए है , तो वही दूसरी तरफ आज यूपी में जो दर्जनों सीनियर PCS अफ़सर सेवानिवृत हुए है, वो PCS महेंद्र कुमार मिश्रा अपर आयुक्त झांसी मंडल , रजनीश राय CRO देवरिया , जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ADM E कानपुर , अरुण कुमार सिंह ADM FR ग़ाज़ीपुर , नलिनी कांत सिंह सस्पेंड राजस्व परिषद , शैलेन्द्र कुमार मिश्रा CRO सुल्तानपुर , कृपा शंकर पांडेय SDM भदोही , हीरा लाल SDM कुशीनगर और कृष्ण कुमार सिंह SDM जालौन शामिल है ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel