मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल शुरू हुए नवरात्र मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों , पीएसी जवानों , सुरक्षा कर्मियों के साथ साथ तीसरी आंख यानी cctv कैमरे से लेकर आसमान में उड़ते ड्रोन कैमरे से भी हर गति विधि पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रख्खा जा रहा है , स्वंयम मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आयें श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न घाटो पर डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग तथा भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते दिखाई दिए , पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इन्तेजाम किया गया है , हर गति विधि पर ऐसी नजर की परिंदा भी पर मारने से पहले उसे सोचना पड़ेगा ,