maujitrip sbc export

मिर्जापुर विंध्याचल के हिमांशु बहन के घर गृह प्रवेश में गए तो चोरो ने मौका देख उनके घर को किया खाली Posted : 27 April 2025

मिर्जापुर विंध्याचल के हिमांशु बहन के घर गृह प्रवेश में गए तो चोरो ने मौका देख उनके घर को किया खाली

मिर्जापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र के सगरा रिद्धि सिद्धि ढाबा के पास रहने वाले हिमांशु कुमार गुप्ता अपने बहन के घर परिवार के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जब वापस लौट कर घर आएं तो मेन गेट का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए, घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे, कमरे में जाकर चेक किया तो आलमारी से 70 हजार रुपए नकद एवं दस लाख रुपए मूल्य के किमती जेवरात सब गायब थे, हिमांशु गुप्ता ने थाना विन्ध्याचल तहरीर देते हुए बताया कि 70 हजार रुपए नकद एवं किमती जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel