मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र में आज पुलिस ने होण्डा सिटी कार को चेकिंग के दौरान उसमे से 15 लाख रुपये मूल्य का अवैध गांजा बरामद करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, मुखबिर की सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान होण्डा सिटी कार वाहन संख्याः UP 80 BN 9988 में तलाशी ली गयी तो कार में छिपाकर रखा 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, पुलिस ने कार सवार 1.वीरेन्द्र शुक्ला पुत्र स्व0 रामानन्द शुक्ला निवासी ग्राम खनिकला जहानपुर थाना पाली जनपद हरदोई व 2. विनय शुक्ला पुत्र स्व0 प्राणनाथ शुक्ला दिलेरगंज थाना शाहाबाद जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से होण्डा सिटी कार में छिपाकर गांजा लादकर गाजियाबाद ले जा रहे थे, प्रत्येक चक्कर की सप्लाई का इन्हें 03 लाख रूपये मिलते है, गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ,