मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चैत्र नवरात्र मेले मिर्ज़ापुर जनपद व बाहरी जनपद से ड्यूटी में आये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, नवरात्र मेला 29/30 की मध्य रात्रि से विन्ध्याचल स्थित मां विन्ध्यवासिनी देवी, कालीखोह व अष्टभुजा धाम में शुरू हो रहा है, मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने देश प्रदेश से बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था व शान्तिपूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस कर्मियों एवं अन्य विभागों से ड्यूटी में लगे अधिकारी, व कर्मचारी की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ,