मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 03 सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर जोन में विभाजित किया गया, जिसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की व्यवस्था के नोडल अधिकारी नितेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर को बनाया गया है, तथा पुलिस मेला अधिकारी विवेक जावला क्षेत्राधिकारी नगर को तथा मेला प्रबंध के लिए गठित मेला प्रकोष्ठ का प्रभारी ‘निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा को बनाया गया है, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियो की ब्रीफिंग के दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी मां विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा व काली खोह का दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियो को सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगें तथा अनुशासित रहकर विन्ध्याचल मेला में आने वाले दर्शनार्थियों से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें ,