
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के दिनो माॅ गंगा महाआरती में गंगाघाट पर हजारों श्रद्धालु आरती में शामिल हुए, विंध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित नवरात्र के चौथे दिन गंगा महाआरती मे मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष विन्ध्य विकास परिषद, मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार शामिल हुए, गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व उनकी टीम द्वारा संकल्प व माॅ गंगा का दुग्ध स्नान व विशेष पुजन करवा कर माॅ गंगा महाआरती प्रारंभ किया गया, आरती में रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याओं ने थाली लेकर माॅ गंगा की अर्चकों व मुख्य अतिथि के साथ आरती उतारी जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जिले व प्रदेश के मंगल कामना के लिए माॅ गंगा से आशीर्वाद लिया,


