
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अदलहाट क्षेत्र के ग्राम पथरौरा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया, इस अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके राष्ट्रनिर्माण मे दिए गए अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रख्खा जाएगा, उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन देशभक्ति, सुशासन और समर्पण का प्रतीक रहा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा, कार्यक्रम के बाद भीषण शीतलहर को देखते हुए विधायक जी ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया, ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें राहत मिल सके ,


