मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में मृत्यक की सांस, ससुर व पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस जानकारी के अनुसार प्रयागराज की महिला ने थाना विन्ध्याचल पर अपनी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में नामजद तहरीर दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 85, 115(2), 118(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर लिया था, आज पुलिस ने 1. अतरलाल पुत्र स्व0 राजाराम, 2. विकास पुत्र अतरलाल व 3. प्रेमा देवी पत्नी अतरलाल निवासीगण ग्राम सेमरी थाना विन्ध्याचल को दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए तीनो को न्यायालय से जेल भेजा ,
Share: