
मिर्ज़ापुर विंध्यवासिनी माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में धुमधाम से मनाया गया दिपोत्सव देव दिपावली दिपदान के अवसर पर विंध्याचल के पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में महागंगा आरती में नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार व अपर उपजिलाधिकारी संजीव यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा की पहली बार माॅ गंगा आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला है, आरती को और भव्यता दिया जायेगा, जब भी माॅ गंगा बुलाती रहेंगी मैं आता रहुंगा, देव दीपावली पर्व पर घाटों को दीपों और फुलो से सजाया गया था, श्रद्धालुओ द्वारा गंगा में दिपदान किया गया जिसमे विन्ध्याचल के गंगा मे हर तरफ दीप ही दीप दिख रहा था ,


