Mirzapur News
Mirzapur News
क्राइम

मिर्ज़ापुर लालगंज पेट्रोल पम्प लूटकांड में आरोपियों से हुई पुलिस मुठभेड़ दोनो घायल एक अन्य गिरफ्तार

 मिर्ज़ापुर लालगंज पेट्रोल पम्प लूटकांड में आरोपियों से हुई पुलिस मुठभेड़ दोनो घायल एक अन्य गिरफ्तार

   

मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में बीते दिनों पेट्रोल पम्प लूटकांड के आरोपियों से आज पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, जिसमे दोनो आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, साथ ही एक अन्य अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस जानकारी के अनुसार मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल तथा लूत के 59040 रूपये बरामद हुए है, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष लालगंज साक्ष्य संकलन व मुखबीर के सुचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पगार के पास अभियुक्त रोशन पटेल पुत्र फौजदार पटेल निवासी मिश्रलहोली थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया, तो वही लालगंज क्षेत्रांतर्गत चितांग मोड़ आर्मी कम्पाउण्ड के पास से पुलिस मुठभेड़ में 02 अन्य अभियुक्त 1. विशाल बिन्द उर्फ रंगीलाल पुत्र शोभा बिन्द निवासी राजपुर आमघाट थाना पड़री जनपद व 2. नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुत्र निर्मल सरकार निवासी बाइरगाजी जनपद नादिया पश्चिम बंगाल, हालपता देवापुर पचवल थाना कोतवाली देहात गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 अवैध तमंचा 302 बोर डबल बैरल, 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 01 मिस कारतूस, चाकू लूट का 59040 रूपये एक होन्डा साइन मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के बरामद किया गया ,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News