Mirzapur News
Mirzapur News
क्राइम

मिर्ज़ापुर के राजगढ़, व मड़िहान पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट मामले में फरार दो को गिरफ्तार कर जेल भेज

 मिर्ज़ापुर के राजगढ़, व मड़िहान पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट मामले में फरार दो को गिरफ्तार कर जेल भेज

   

मिर्ज़ापुर के राजगढ़, व मड़िहान पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, थाना राजगढ़ पुलिस जहा धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित मामले में15 हजार के इनामिया को थाना राजगढ़ क्षेत्र के शाहगंज रोड़ तिराहा नदिहार बजार के पास से 15 हजार के इनामिया अभियुक्त गुड्डू गुप्ता उर्फ गुड्डू खरवार पुत्र शम्भूनाथ गुप्ता उर्फ शम्भू खरवार निवासी भड़सर मिल्की थाना दुबहड़ जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया, थाना मड़िहान पुलिस द्वारा भी गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त संजीत लाल उर्फ पताली पुत्र बब्बन लाल निवासी अकोढ़ा थाना दिनारा जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News