मिर्जापुर में क्या बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद हो गए है, आज भोर करीब 4 बजे जिस तरह से थाना लालगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने असलहा के बल पर पेट्रोल पम्प से 06 लाख रुपये कैश लूट कर फरार हो गए, पुलिस की रात पेट्रोलिंग पर कई सवाल उठा रहे है, क्या इन दिनों रात में पुलिस पैट्रोलिंग कम हो गयी है, क्यों कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लुटेरे पेट्रोल पम्प के अंदर काफी देर तक असलहा दिखाकर लुटपाट करते रहे, और सारा कैश अपनी जैकेट और पैंट की जेबो में भरकर फरार हो गए, जिनके लूट की सारी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे cctv में कैद हुआ है, जिसके आधार पर अब पुलिस लुटेरों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है, लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन ने कई टीम बनाई है,