मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के अतरैला टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अतरैला टोल प्लाजा के पास एक ट्रक में बाध कर ले जा रहे 31 गोवंश मवेशी को बरामद किया, पुलिस के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अतरैला टोल प्लाजा के पास से ट्रक संख्या UP 65 MT 4072 में बाध कर ले जा रहे कुल 31 गोवंशो व एक सफारी गाड़ी संख्या UP 65 DD 7666 को बरामद किया गया, थाना लालगंज पर धारा 221,109(2),324(3) बीएनएस 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है,