मिर्ज़ापुर में बढ़ते ठंड को देख गरीबो को कम्बल ओढ़ाने पहुंचे जनपद के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि मड़िहान विधायक Posted : 28 December 2024

मिर्ज़ापुर में बढ़ते ठंड को देख गरीबो को कम्बल ओढ़ाने पहुंचे जनपद के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि मड़िहान विधायक

मिर्ज़ापुर में आज बूंदाबांदी के साथ बढ़ते ठंड को देख अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीबो को ठंड से बचाने के लिए जनपद के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल कम्बल वितरण करने पहुंचे , विधायक जी सर्वप्रथम मंडल सतेशगढ़ के ग्राम धौहा के पंचायत भवन पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से जिला प्रशासन के सहयोग से गरीबों को कंबल वितरण किया, इसी तरह से मंडल अदलहाट के मां वैष्णो उत्सव वाटिका पथरौरा अदलहाट मिल पर भी गरीबों को कंबल वितरण किया, और कहा कि इस ठंड के मौसम मे गरीबों को हर संभव मदद किया जाएगा, इस अवसर पर नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel