मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस के अनुसार थाना चील्ह पर दिनांकः 26.12.2024 को अंकित कुमार मौर्या पुत्र राजेश कुमार मौर्या द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जान से मारने की नियत से घर में घुसकर परिवारीजन के साथ मारपीट के सम्बन्ध में तहरीर दिया था, उक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 333,109(1),324(2),115(2),352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना के आधार परअभियुक्त 1. हरिमोहन पुत्र खरभान यादव व 2. लालधर यादव पुत्र हरिमोहन निवासीगण लखनपुर थाना चील्ह को गिरफ्तार आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,