मिर्ज़ापुर 8 जनवरी को दो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पांच लोगो द्वारा पत्थर मार 11 कोच का शीशा सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए तोड़ दिया गया था , आज आरपीएफ ने पांच में से चार आरोपियो को गिरफ्तार कर बताया कि 8 जनवरी को 2302 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस और 12314 सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस पर कुछ अज्ञात लड़को द्वारा पत्थर मारकर हावड़ा राजधानी के नौ कोच और सियालदाह एक्सप्रेस के दो शीशे तोड़ दिए थे , आरपीएफ द्वारा टीम बनाकर आस पास कर cctv और जांच पड़ताल के माध्यम से पाया गया कि पांच लोगों द्वारा सेल्फी वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया , जिसमे से आरपीएफ ने चार लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया , पांचवा अभियुक्त फरार है , जिनको आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है , 1-गणेश चौहान सन ऑफ श्याम जी चौहान उम्र 20 वर्ष भहरुहना , 2- शिवा गौड़ पुत्र कल्लू गौड़ उम्र 18 वर्ष भहरुहना , 3- अभय चौहान पुत्र कल्लू चौहान उम्र 20 वर्ष 4- आकाश चौहान पुत्र लक्ष्मी शंकर चौहान उम्र 18 वर्ष सभी भहरुहना थाना देहात कोतवाली के रहने वाले है , इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है ,