मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में दो कार से पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर 04 अंतर्राज्यीय शराब तस्करो को गिरफ्तार किया, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम चेरूईराम, नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्याः BR 01 PR 0169 व विन्टो कार संख्या HR 26 BK 6586 में चेकिंग के दौरान 300 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 1. दीपनारायण यादव पुत्र मुन्सी राय निवासी राजीवनगर थाना राजीव नगर जनपद पटना बिहार, 2. रोहन सिंह पुत्र सचेन्द्र सिंह निवासी राजीवनगर थाना राजीवनगर जनपद पटना बिहार, 3. गोलू कुमार पुत्र लालबाबू राय निवासी दिग्घा थाना दिग्घा जनपद पटना बिहार व 4. रोहन कुमार पुत्र मदन प्रसाद निवासी कुण्जी थाना दिग्घा जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार किया, पुलिस ने धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय से जेल भेजा, तो वही दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया ,