लखनऊ के थाना चिनहट इलाके में 16 साल की एक किशोरी ने अपने नाबालिग 17 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां का गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद आईने के कांच से उसके गला को रेत दिया, हत्या के बाद दोनों ने लूट व दुष्कर्म का रूप देने के लिए उनके शरीर के कपड़े हटा दिए और कमरे का कुछ सामान बिखेर दिया, वारदात के बाद प्रेमी भाग गया, किशोरी ने मोहल्ले वालों व मामा को फोन कर घटना की सूचना दी, सूचना पर चिनहट पुलिस, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई, पुलिस जांच के कुछ ही घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए उनकी बेटी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया, पुलिस का दावा है कि मां बेटी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करती थी और इसी से नाराज होकर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया, 40 वर्षीय महिला बेटी के साथ अकेली रहती थीं, वह एक सरकारी भवन में साफ-सफाई का काम करती थीं, पुलिस ने बेटी व उसके प्रेमी को पकड़ा, पूछताछ में प्रेमी ने प्रेमिका संग मिलकर महिला की हत्या करने की बात कबूल ली, दोनों को बाल सुधार गृह भेजा गया ,